रक्षा मंत्री, Defence Minister of India
Joined on 12 April, 2013
ग़रीबों के हित में जितने निर्णय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में पिछले साढ़े छह वर्षों में लिए गए हैं उतने पिछले ६ दशकों में नहीं लिए गए। गरीब को सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रधानमंत्रीजी को धन्यवाद।
#GraminAwaasSabkePass
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के ६ लाख से अधिक लाभार्थियों को २६९१ करोड़ रुपए की धनराशि जारी करके ग़रीबों के हित में एक और प्रभावी कदम उठाया है। देश के हर परिवार को आवास देने का संकल्प २०२२ में पूरा होकर रहेगा।
Had a productive meeting with Singapore’s Defence Minster, Dr. Ng Eng Hen. India is fortunate to a have defence partner like Singapore.
Today’s interaction will benefit both countries on many bilateral issues that are being pursued to further strengthen our special relationship.
Replying to @narendramodi: Ensuring ‘Housing for All’ in UP. #GraminAwaasSabkePass
Ensuring ‘Housing for All’ in UP. #GraminAwaasSabkePass
सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक, गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर मैं उन्हें स्मरण और नमन करता हूँ। उन्होंने देश और समाज के सामने साहस और समरसता का आदर्श प्रस्तुत किया।अन्याय के ख़िलाफ़ कभी न झुकने की उन्होंने हमें प्रेरणा दी है, जिसे हमेशा याद रखने की ज़रूरत है।
Replying to @narendramodi: India is deeply honoured to be a long-trusted partner in meeting the healthcare needs of the global community. Supplies o…
India is deeply honoured to be a long-trusted partner in meeting the healthcare needs of the global community. Supplies of Covid vaccines to several countries will commence tomorrow, and more will follow in the days ahead. #VaccineMaitri
What a Game at Brisbane! It is one of the most memorable victories in the recent years.
Congratulations to the Indian cricket team for winning the Test Match and the series against Australia.
This stupendous victory in Australia is truly remarkable. Well played Team India!
पंजाब केसरी के पूर्व संपादक, स्वर्गीय अश्विनी कुमारजी की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर उनके बारे में अपनी स्मृतियों को ताज़ा किया।
अश्विनीजी हिंदी पत्रकारिता जगत के एक सशक्त हस्ताक्षर थे। उनकी पत्रकारिता का कर्म और मर्म उन्हें हमेशा हमारे बीच जीवित रखेगा।
वरिष्ठ पत्रकार श्री @PrabhuChawla के साथ @AajTak पर हुई ‘सीधी बात’ में अनेक मुद्दों पर बातचीत हुई। पुनः देखें
पंजाब केसरी के पूर्व सम्पादक, स्व. अश्विनी कुमार जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि अपने आप में एक संस्था थे..
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के मार्गदर्शन में एवं @nitin_gadkari के दिशा निर्देशन में सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्रालय लगभग 40 कि.मी. प्रतिदिन सड़कों का निर्माण कर रहा है जबकि 10 साल पहले तक कोई यह कल्पना भी नही कर सकता था।
देश में कोरोना के कारण डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जानें गई जबकि आज भी Road Accidents में उससे ज्यादा लोगों की जानें जा रही है। लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि श्री @nitin_gadkari जी के नेतृत्व में हम सड़क सुरक्षा के मामले में और बेहतर होंगे।
दुर्घटना होने से केवल एक व्यक्ति या परिवार की ही क्षति नही होती बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को भी ये प्रभावित करती है।
लोगों में जागरूकता पैदा करना हमारी केवल एक माह की ही जिम्मेदारी नही बनती है बल्कि यह सिलसिला सतत चलते रहना चाहिए।
#NationalRoadSafetyMonth
आज दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। सड़क सुरक्षा के संबंध में जितनी अधिक से अधिक जागरूकता फैलेगी, वह हमारे देश और समाज के लिए उतनी ही कल्याणकारी होगी। मैं इस आयोजन के लिए मंत्री श्री @nitin_gadkari को बधाई देता हूँ ।
लखनऊ में पार्षद रहे वीरेंद्र जसवानी जी एवं रमेश कपूर जी बाबा, तथा शहर के वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास जैन जी के निधन के पश्चात उनके घर जाकर उनके परिजनों से भेंट करके अपनी संवेदनायें व्यक्त कीं।ईश्वर उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलराम हॉस्पिटल में चल रहे ‘टीकाकरण अभियान’ को मौक़े पर पहुँच कर देखा और इस अभियान में शामिल फ़्रंटलाइन वर्कर्स का अभिनंदन किया। #largestVaccinationdrive
आज लखनऊ में मध्य कमान के नए सेना अस्पताल के भूमि पूजन समारोह में सम्मिलित हुआ। लगभग ९०० बेड क्षमता वाला यह अस्पताल एक ‘सुपर स्पेशियलिटी’ अस्पताल होगा। इसके बन जाने से सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों को बेहतर इलाज की सुविधा लखनऊ में ही मिल सकेगी।
स्वदेशी वैक्सीन केवल भारतवासियों को ही नही लगाई जाएगी बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी हम निर्यात करने वाले है क्योंकि भारत एक ऐसा देश है जिसने केवल अपनी चिंता नही की है बल्कि सारे विश्व की चिंता की है।
यदि हमारे डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ जिन्हें हम कोरोना वारियर्स के रूप में जानते है न होते तो हम शायद इस कोरोना महामारी की चुनौती का मुकाबला नही कर पाते। इसलिए ही चिकित्सकों को हम धरती पर दूसरा भगवान मानते हैं।
End of content
No more pages to load